रोवर्स रेंजर्स शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने बनाए बिना बर्तन के लजीज व्यंजन
ओजस्वी किरण संवाददाता
प्रयागराज हंडिया। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय, सैदाबाद, प्रयागराज में रोवर्स रेंजर्स शिविर के चौथे दिन का आरंभ रोवर्स प्रभारी डॉ नीरज सिंह और रेंजर्स प्रभारी डॉ. विशालाक्षी सिंह के निर्देशन में ध्वज शिष्टाचार एवं प्रार्थना के साथ हुआ।आज रोवर्स की भगत सिंह टीम वह रेंजर्स की आठ टोली सावित्रीबाई फुले टीम, रानी लक्ष्मीबाई टीम,सरोजिनी नायडू टीम, महादेवी वर्मा इत्यादि टोलिया ने प्रशिक्षक सुश्री उषा कुशवाहा एवं सुश्री ज्योति मिश्रा के निर्देशन में बांस व चादर से डॉक्टरी गांठ, रीफ़ गांठ , खूंटा फांस ,महुआरा गांठ ,लघुकर गांठ का प्रयोग करते हुए मनमोहन टेंट बनाये।साथ ही अपनी अपनी टोलिया में बिना बर्तन के प्राकृतिक विधि से व्यंजन तैयार किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक को ने कैंप का निरीक्षण किया ।रोवर्स रेंजर्स ने प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों का स्वागत ताली बजाकर किया। शिविरार्थियों ने शिविर में आए सभी आगंतुकों को बाटी चोखा खिलाया। सभी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने कहा कि इस शिविर की सार्थकता तभी है जब रोवर्स रेंजर्स समाज की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए निस्वार्थ त्याग और समर्पण की भावना से व्यक्तिगत एवं संगठित रूप से सेवाएं प्रदान करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो . आर पी सिंह,प्रो सुरेन्द्र सिंह यादव, डॉ सीमा जैन, डॉ स्वाति चौरसिया, डॉ संदीप सिंह,डॉ अवधेश यादव, डॉ मारुति ओझा, डॉ यशवन्त यादव,डॉ वाचस्पति गौतम, डॉ प्रिया तिवारी, डॉ अजय यादव ,डॉ प्रभात ओझा, डॉ प्रतिभा राय, डॉ माला श्रीवास्तव सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours