विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का कार्यभार संभाला, विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

1 min read

विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का कार्यभार संभाला, विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

 ओजस्वी किरण ब्यूरो 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विशाल सिंह को निदेशक सूचना नियुक्त किया। उन्होंने आज लखनऊ स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने आगामी कार्यों को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और सूचना विभाग इस दिशा में सेतु की भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा सके।

श्री सिंह मूलतः जौनपुर जनपद के निवासी हैं और इससे पूर्व अयोध्या नगर निगम में नगर आयुक्त, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, तथा भदोही जनपद में जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours