अंबेडकर जयंती पर हंडिया पीजी कॉलेज में आयोजित समारोह
ओजस्वी किरण संवाददाता
हंडिया, प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा कि “बाबा साहेब अंबेडकर एक बहुआयामी भारतीय प्रतीक थे, जिनका जीवन और कार्य देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में व्यापक बदलाव लाने वाला रहा है।”
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रारंभिक जीवन और शिक्षा ने सामाजिक न्याय के लिए एक मुख्य नेतृत्वकर्ता एवं भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार के रूप में उनके भविष्य की आधारशिला रखी।
“हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” शीर्षक भाषण श्रृंखला में हिंदी विभाग के डॉ. नीरज कुमार सिंह, भूगोल विभाग के डॉ. शैलेंद्र यादव तथा बीएड विभाग के डॉ. धर्मेंद्र भारती ने अंबेडकर जयंती पर अपने विचार प्रकट किए
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेंद्र यादव ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours