कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर शक्ति प्रदर्शन करेगी बसपा
ओजस्वी किरण संवाददाता
प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी 09 अक्टूबर को बीएसपी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अपनी ताकत दिखाने के साथ ही जनता के बीच अपनी लोकप्रियता का बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। पार्टी ने बूथ से लेकर सेक्टर, विधानसभा और जिला स्तर तक संगठन को सक्रिय कर दिया है। इस अवसर पर लखनऊ स्थित रमाबाई रैली स्थल पर बड़े आयोजन की योजना बनाई जा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार बसपा इस आयोजन को न सिर्फ श्रद्धांजलि सभा के रूप में बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने शक्ति प्रदर्शन के मंच के तौर पर भी देख रही है। लंबे समय बाद पार्टी इस स्तर का बड़ा आयोजन कर रही है। माना जा रहा है कि इस मौके पर पार्टी विभिन्न दलों के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ जोड़ने का काम करेगी।

+ There are no comments
Add yours