परिवर्तन दल टीम देख भागे प्राइवेट बस चालक
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। सिविल लाइन्स हनुमान मंदिर चौराहे के पास आज शाम अवैध रूप से संचालित कर रहे बस व कार चालको पर पर कार्यवाही करने पहुंचे अधिकारियों को देख भागे डग्गामार वाहन चालक। न बस का परमिट न ड्राइवर का लाइसेंस और चला रहे थे बस। अधिकारियो की टीम में आरटीओ अल्का शुक्ला परिवर्तन दल टीम प्रभारी, सिविल लाइन्स बस डिपो प्रभारी, चौकी प्रभारी हनुमान मंदिर और ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारियो ने कई वाहनों का चालान कर कार्यवाही की।

+ There are no comments
Add yours