प्रयागराज में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया
ओजस्वी किरण ब्यूरों
प्रयागराज। गंगापार के होलागढ़ थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पंखे से लटका दिया। घटना की गवाह डेढ़ साल की मासूम बेटी है,जिसका वीडियो सामने आया है।
मामले का विवरण
मृतका खुशबू (30) की शादी लगभग 10 साल पहले होलागढ़ के रहने वाले रजनीश मौर्य (35) से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं,तीन साल का बेटा रूद्र और डेढ़ साल की बेटी खुशी। परिजनों के अनुसार,रजनीश किसी अन्य महिला से बातचीत करता था, जिससे दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
हत्या की घटना
1 जनवरी की रात करीब 10 बजे रजनीश घर लौटा और पत्नी खुशबू के साथ विवाद हुआ। गुस्से में उसने खुशबू की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव पंखे से लटका दिया। डेढ़ साल की खुशी ने इस घटना को देखा और पूछने पर बता रही है।
पुलिस कार्रवाई
मृतका के पिता लाल बहादुर मौर्य ने होलागढ़ थाने में तहरीर दी,जिसके आधार पर पति रजनीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours