मत्स्य पालन मंत्री डा. संजय निषाद पर हमला, आठ आरोपितों पर मुकदमा
ओजस्वी किरण ब्यूरो
संतकबीर नगर। प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद पर रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ मनबढ़ों ने हमला कर दिया। वह मोहम्मदपुर कटार गांव में शादी समारोह से निकल रहे थे। नाक से खून बहने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ संजय निषाद के बेटे और सांसद प्रवीण निषाद संतकबीर नगर से भाजपा के प्रत्याशी हैं। शादी समारोह में आए कुछ युवक सांसद प्रवीण निषाद की सक्रियता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। संजय निषाद ने पहले नजरअंदाज किया।
युवकों के गाली देने पर उन्होंने कड़ा प्रतिरोध जताया, जिसके बाद युवक अचानक हमलावर हो गए। मंत्री के सुरक्षाकर्मी उस समय दूर खड़े थे। जब तक वह मंत्री के करीब पहुंचकर उन्हें बचाते भगदड़ का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए। संजय निषाद के छोटे बेटे और चौरी चौरा के भाजपा विधायक सरवन निषाद, संतकबीर नगर के तीनों विधायक ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में डा. संजय निषाद, सांसद प्रवीण निषाद सहित सभी विधायक अस्पताल में ही कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गए। पुलिस ने सोमवार की सुबह आठ बजे नामजद आरोपितों समेत कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपित हिरासत में भी लिए गए हैं। हमले के कारणों को लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की बात कही। मामले को लेकर लोग तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आठ आरोपितों के साथ ही कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कारणों की पड़ताल की जा रही है। घटना में जो भी शामिल है, उसे जेल भेजा जाएगा।
मनबढ़ों ने मंत्री जी पर हमला किया है। यह विरोधियों की साजिश है। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष के लोग घबराए हैं। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि घटना में शामिल मनबढ़ों पर हर हाल में कार्रवाई की जाए।
प्रवीण निषाद, सांसद

+ There are no comments
Add yours