उतरांव क्षेत्र में लूट करना पड़ा बदमाशों को भारी
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
हंडिया प्रयागराज । हंडिया क्षेत्र के ढोकरी,सराय मंसूर और हकीमपट्टी गाँव के रहने वाले शिवम पासी, अमन पासी ,अंशु पासी और सुरेन्द्र पासी इन बदमाशों को उतरांव क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देना भारी पड़ गया। ये शातिर बदमाश अक्सर हनुमान गंज, बैरगिया नाला, निमहरा, सैदाबाद आदि स्थानों पर लूटपाट का अंजाम देकर अक्सर बच जाते थे। जिससे ये काफी मनबढ़ हो चुके थे। अक्सर लूट की घटना को अंजाम देकर एसोआराम करना इनकी आदत में सुमार हो गया था। अच्छी शराब पीने के साथ तमंचा पास में रखना इनका फैशन हो गया था। कभी पुलिस के चंगुल में न आने की वजह तमंचा के साथ वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में रखना और बेखौफ रहना लोगों से गुंडई करना इनका पेशा हो गया था। 21 अप्रैल को एक ढाबे के पास बाइक लूटकर पीड़ित युवक की जमकर पिटाई कर उतरांव पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। लेकिन उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी की सख्त कार्यवाही से चारों तरफ विचरण कर रहे अपराधी सलाखों के अंदर हो गये।

+ There are no comments
Add yours