उतरांव पुलिस ने 8 घंटे में हाईवे पर लूट कांड का किया खुलासा
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
हंडिया प्रयागराज । उतरांंव थाना सहित अंय स्थानों पर लूट का अंजाम देने वाले हाईवे के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोच कर आठ घंटे में लूटकांड का खुलासा कर दिया। इन बदमाशों को उतरांव में छिनैती करना भारी पड़ गया। बता दें कि हंडिया के बम्वैला गाँव निवासी विशाल पटेल को उतरांव के हाईवे पर एक ढाबे के पास अज्ञात बदमाशों ने 21 अप्रैल को जमकर पिटाई कर बाईक, रुपया और आधार कार्ड छीन तमंचा लहराते भाग गयें थे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने मामले में 23 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर सटीक जानकारी मिलने पर हंडिया के ढोकरी और सरायमंसूर गाँव से संदिग्ध युवकों को दबोचा और कड़ाई से पूछताछ किया तो लूटकांड का खुलासा मात्र आठ घंटे में ही हो गया। इनके पास तमंचा कारतूस, चाकू और लूटकांड में प्रयुक्त बाईक समेत लूटी गयी बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया। लूट में वांछित सुरेन्द्र, अमन, अंशु को जेल भेज दिया गया। वही शिवम की तलाश की जा रही है। शिवम के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है। वह लुटेरों के गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।लूटकांड का खुलासा पर उतरांव पुलिस को पुरष्कृत करने की डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने घोषणा की है।उतरांव क्षेत्र में एसीपी हंडिया पंकज लवानिया और उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी की सख्त कार्यवाही से अपराधियों की शामत आ गयी है।वही घटना को अंजाम देने पर अपराधी तुरंत सलाखों के पीछे जा रहे है।

+ There are no comments
Add yours