सीएम योगी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी कहा- बुलडोजर चला कर दिखाएं-काट डालूंगा
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला युवक प्रयागराज का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कहा कहा गया है कि मेरा इमामगंज में घर है। चैलेंज दे रहा हूं योगी बुलडोजर चला कर दिखाएं, काट डालूंगा। वीडियो के आधार पर सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल अभी वह फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके के शमीम उर्फ़ बबलू ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालाँकि अमृत विचार इसको लेकर किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक ने वीडियो में कहा है कि मेरा घर इमामगंज में है। चैलेंज दे रहा हूं योगी बुलडोजर चला कर दिखाएं, काट डालूंगा। उस मामले में सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ नवाबगंज थाने उसे मुकदमा दर्ज कराया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने तीन टीमें बनाई है। हालांकि वीडियो कब का है, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो पा रही है। पुलिस उसके घर पहुंची है, लेकिन वह फरार चल रहा है। उसके घरवालों से पूछताछ की गई। घरवालों से क्या जानकारी मिली है फिलहाल इसका खुलासा भी पुलिस ने नहीं किया है। प्रयागराज पुलिस ने गद्दोपुर करेली, बेली, फूलपुर में दबिश दी है। इसके साथ-साथ प्रतापगढ़, कुंडा में भी दबिश दी जा रही है। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह फरार है लेकिन जल्दी उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours