बेलगाम दरोगा के खिलाफ अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने एसीपी थरवई से की मुलाकात, एसीपी ने जांचकर कार्यवाही का दिया आश्वासन

1 min read

बेलगाम दरोगा के खिलाफ अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने एसीपी थरवई से की मुलाकात

एसीपी ने जांचकर कार्यवाही का दिया आश्वासन

ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज । थरवई थाने के एक बेलगाम दरोगा के खिलाफ शनिवार को अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करके साथी की पिटाई और गाली देने के मामले में कार्यवाही की मांग की है। एसीपी थरवई ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कहीं है।

आपको बता दे कि शुक्रवार की शाम पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र कुमार पटेल का भाई देवेन्द्र तकिया चौराहे पर स्थित अपने अस्पताल से जा रहा था। आरोप है कि थरवई थाने के दरोगा दीपक कुमार सिंह और एक सिपाही ने देवेन्द्र को शराब पीने का आरोप लगाते हुए पिटने लगे। देवेन्द्र एक घर में घुस गया तो आरोप है कि घर में घुसकर भद्दी भद्दी गाली और जान मारने की धमकी देते हुए जमीन पर पटक कर पीटा गया। पीड़ित की माँ विरोध किया तो महिला के साथ भी दरोगा ने अभद्र व्यवहार किया। जबकि देवेन्द्र शराब पीता ही नहीं। बेलगाम दरोगा के खिलाफ शनिवार को पार्टी के गंगापार जिलाध्यक्ष भानुप्रताप पटेल की अगुवाई में थरवई थाने पहुँच कर एसीपी थरवई से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर बेलगाम दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours