तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गये युवक का नहर टेल के पास मिला शव
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज। यमुनापार के कौंधियारा इलाके में सोमवार को युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। उसके चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौंधियारा स्थित नौगवां नहर के पास शौच गए लोगों ने युवक की लाश देखी तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त भारत भारती उर्फ छोटू (30) पुत्र रामजस, निवासी कौंधियारा थाना क्षेत्र के भिच्कुरी के रूप में हुई। बताया जाता है कि जहां लाश पड़ी थी, उससे कुछ दूरी पर उसकी बाइक नहर में मिली। युवक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। इससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी। पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि भारत रविवार को अपने ससुराल कुआं गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। रात आठ बजे ससुराल से अपने घर आने के लिए वह निकला था। लेकिन रात में वह घर नहीं पहुंचा।
सोमवार सुबह उसका शव नौगवां नहर टेल के पास मिला। थोड़ी दूर पर उसकी बाइक नहर में मिली। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके दो बच्चे हैं। 2019 में उसकी शादी मोना के साथ हुई थी। लाश मिलने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। एडीसीपी अभिजीत कुमार व एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने भी गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।

+ There are no comments
Add yours