बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों से मोबाइल, पर्स उड़ाने वाले गैंग का राजफाश, पांच गिरफ्तार
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज। मेजा रोड स्थित नवोदय विद्यालय मोड़ के पास से रविवार देर रात मेजा पुलिस और एसओजी टीम ने बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों से मोबाइल व पर्स उड़ाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर 41 मोबाइल फोन और लगभग 15 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह चोरी के मोबाइल ग्रामीण क्षेत्रों में औने-पौने दाम पर बेच देते थे। सोमवार को पुलिस लाइन में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में शिवकुमार निवासी जिगना मीरजापुर, सुभाष कुमार निवासी हंडिया, वाल्मीकि निवासी दारागंज, हसनैन निवासी अकोढ़ा कौंधियारा, अजय आदिवासी निवासी शिवपुरी मध्य प्रदेश शामिल हैं। यह सभी परेड मैदान के साथ ही रेलवे स्टेशनों के आसपास झुग्गी झोपड़ी में रहते थे। बदमाशों के पास से बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये है।

+ There are no comments
Add yours