बहराइच में मूर्ति विसर्जन में बवाल के बाद एक्शन, थाना अध्यक्ष सहित चौकी इंचार्ज सस्पेंड
ओजस्वी किरण ब्यूरो बहराइच
थाना अध्यक्ष हरदी एसके वर्मा सस्पेंड किए गए।
चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार भी सस्पेंड किए गए।
SP ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई।
एक युवक की गोली लगने से हुई मौत,कई लोग घायल है।
विरोध में सड़क पर शव रखकर लगाया गया था जाम।
दंगाईयों ने बवाल काटा था, आगजनी-फायरिंग की थी।


+ There are no comments
Add yours