पहलगाम में हुएं आंतकी घटना बहुत ही दुःखद दुसरी सबसे बड़ी वारदात 

1 min read

पहलगाम में हुएं आंतकी घटना बहुत ही दुःखद दुसरी सबसे बड़ी वारदात 

 प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस तरह आतंकी घटना को अंजाम देने वालों के घर में घुस कर मारा जाएं : परवेज आलम 

ओजस्वी किरण ब्यूरो 

प्रयागराज यमुना नगर। घूरपुर गौहनिया बाजार स्थित क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष परवेज आलम एवं जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी के आह्वाहन पर पहलगाम में हुएं आंतकी हमलें में मारें गयें मां भारती के सपूतों के लिए शोक सभा रखी गई।

शोक सभा में जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ए दुसरी सबसे बड़ी घटना हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकीयो द्वारा 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जों हम सब भारत वाशियो को झकझोर कर रख दिया हैं। पहले धर्म पुछा पहचान पत्र देखा और हिन्दू हों कह कर गोली मार दी।

मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि मैं भारत सरकार से माग करता हूं कि ऐसे लोगों को उनके घर में घुस कर मारा जाएं। आखिर कब तक हम सहेंगे बहुत हों चुका ए आतंकी आएंगे हमें मारकर चलें जाएंगे इस लिए हम सब भारतवासीयों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं।इनके घर में घुस कर ऐसी मौत दीं जाएं जिससे सारे आतंकी संगठनों की रुह कांप जाएं।

इस दौरान शोक सभा में मंडल अध्यक्ष परवेज आलम, जिला अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, अवनीश सोनकर, राशिद हयात, मोहम्मद आसफ़, राजकरन पटेल, अखिलेश त्रिपाठी, ब्रह्मलोचन पांडे, नियामत हुसैन, राजेश कुशवाहा एवं क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के तमाम सदस्य उपस्थित रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours