सफाई कर्मी के साथ अभद्रता करने से सफाई कर्मचारियों में गहरी नाराजगी
ओजस्वी किरण संवाददाता
हंडिया प्रयागराज। हंडिया विकासखंड के ग्राम सभा रिखीपुर में तैनात सफाई कर्मी के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर सफाई कर्मी संघ में गहरी नाराजगी है जानकारी के अनुसार हंडिया क्षेत्र के ग्राम सभा बासुपुर निवासी राकेश कुमार सफाई कर्मचारी है जो ग्राम पंचायत रिखीपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है बता दे की सफाई कर्मी राकेश कुमार सोमवार 21 अप्रैल को सुबह ग्राम पंचायत रिखीपुर में ग्राम पंचायत की नाली की सफाई कर रहा था इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने के लिए दौड़ा लिया सफाई कर्मी के शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए जहां से सफाई कर्मी किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला तत्काल ही उसने घटना की जानकारी सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष रामबाबू को दिया जिसको लेकर संगठन द्वारा घटना की जानकारी लिखित रूप से खंड विकास अधिकारी हंडिया एवं प्रभारी निरीक्षक थाना हंडिया को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है दूसरी ओर सफाई कर्मचारी संगठन अध्यक्ष रामबाबू ने कहा कि यदि सफाई कर्मी को न्याय नहीं मिलता है तो सफाई कर्मी संगठन सड़क पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू भारती धर्मेंद्र कुमार राकेश कुमार शिवशंकर जयकरन तुलसीराम सुबेदार राजेश कुमार यादव कुलदीप रंगबहादुर यादव अनमोल कृष्ण राज यादव हेमन्त राजू त्रिभुवन सुशील अशोक संगम लाल शेर अली धर्मेंद्र वर्मा कन्हैयालाल अनिल कुमार गुलाबचंद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours