माघ मेला क्षेत्र का उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, संगमतट पर की पूजा-अर्चना
सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पेयजल, चिकित्सा एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारु व सुव्यवस्थित रहना चाहिए – केशव प्रसाद मौर्य
ओजस्वी किरण ब्यूरों
लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पावन संगमतट पर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पेयजल, चिकित्सा एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं व्यापक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुचारु रूप से संचालित हों। कहा कि माघ मेला केवल आस्था का आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन परम्परा, सामाजिक अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता का सजीव उदाहरण है।
आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करें,। माघ मेलाऐसा आयोजन बने, जिसमें आस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, नवाचार और संवेदनशील प्रशासन सभी का संतुलित और प्रभावी स्वरूप दिखायी दे।प्रमुख स्नान पर्वो पर विशेष रूप से सभी चीजो पर ध्यान दिया जाय।सुरक्षा और भीड़ प्रबन्धन, ट्राफिक मैनेजमेण्ट के लिए ठोस व प्रभावी उपाय किये जांय। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।जनप्रतिनिधियो के साथ उन्होंने माघ मेला के सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये विचार मंथन किया।
निर्देश दिये कि अधिकारी मिशन मोड मे काम करे। स्नान घाट व्यवस्थित रखे जांय। निर्धारित व चिन्हित स्थानो पर अलाव जलते रहें।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेला आस्था एवं परंपरा का प्रतीक है, इसलिए प्रशासन पूरी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करे।
इस दौरान महापौर प्रयागराज गणेश केशरवानी, निर्मला पासवान, राजेश शुक्ला, संजय गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours