अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किया गया संगोष्ठी का कार्यक्रम
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
हंडिया प्रयागराज। शनिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर में एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा रही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप में पूरी तरह सक्षम है किंतु उनकी मानसिक कुंठा उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती जो स्वयं ही अपने आप को कमजोर महसूस करती हैं। जब तक महिलाएं अपने आप को कमजोर महसूस करती रहेगी तब तक उनका सशक्तिकरण संभव नहीं है। भारतीय संस्कृति में नारियों का अत्यंत पूजनीय स्थान प्राप्त था । वर्तमान थीम के अनुसार महिलाओं के लिए एक ऐसे समाज के निर्माण को बढ़ावा देना भी है जहां महिलाएं खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सके, सशक्त महसूस कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.शुभा सिंह जोशी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आदित्यनाथ ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों एवं मुख्य वक्ता का हार्दिक धन्यवाद किया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours