कालीपुर में दीप दान उत्सव का किया गया भव्य आयोजन

1 min read

कालीपुर में दीप दान उत्सव का किया गया भव्य आयोजन

ओजस्वी किरण संवाददाता 

ज्ञानपुर भदोही। दीपावली पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के कालीपुर ग्राम सभा में त्रिवेणी प्रसाद एवं सावन भाई के सौजन्य से दीपदान उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जहां पर क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव से आए छात्र एवं छात्राओं को दीपावली के उपहार स्वरूप कापी कलम किताब समेत उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति थल सेना लक्ष्मी नारायण यादव रहे जहां पर आयोजक मंडल के द्वारा माला पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया साथ ही साथ उनके हाथों से छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी एवं उपहार बतौर पुरस्कार में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विकास यादव एवं विशिष्ट अतिथि गायक कलाकार मंगल माही एवं किशन अलबेला रहे जहां पर उनका भी आयोजक मंडल के द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंगलमाही एवं किशन अलबेला के द्वारा लाजवाब गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसकी उपस्थित लोगों के द्वारा जमकर सराहना की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों की काफी संख्या में उपस्थिति रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours