युवती की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

1 min read

युवती की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ओजस्वी किरण संवाददाता

हंडिया प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र चतुर्भुजपुर गांव में एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा है। वही युवती के भाई ने कहा उसकी बहन की बुखार से मौत हुई है। पुष्पा 25 पुत्री राम जतन कई वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। लेकिन वह पति को छोड़कर पिता के घर पर ही रह रही थी। 23 नवंबर की शाम उसकी घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता रामजतन घर पर नहीं है वह परदेश में है। घर पर रामजतन की पत्नी, बेटा और पुष्पा रहती थी। 24 नवंबर को मौत की खबर फूलपुर पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई। युवती की संदिग्ध मौत की खबर पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जहां पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। चर्चा है की मां की कहा सुनी के बाद वह फांसी लगाकर जान दे दी। बहरहाल पुष्पा के भाई रमाकांत ने पुलिस को लिखित रूप से दिया कि उसकी बहन को बुखार हो रहा था उसी से मौत हुई है। मौके पर कुछ लोगों ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए एतराज भी किया। लेकिन पुलिस ने संदिग्ध रूप से मृत पुष्पा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम के बाद ही पुष्पा की मौत बुखार से हुई है या फांसी लगाने से हुई है इसका खुलासा होगा। मौके पर जुटे लोगों ने अपनी दबी जुबान से तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की कारण का पता चलेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours