रायफल क्लब की नीलामी पर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
भाजपा को बनाने की बजाए सिर्फ बेचने में यकीन : नीलम
ओजस्वी किरण ब्यूरों
लखनऊ। बांदा के रायफल क्लब की नीलामी बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा करे जाने का आज समाजवादी पार्टी ने विरोध दर्ज किया।
समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने नीलामी का पुरजोर विरोध दर्ज कराया, नीलम ने कहा नीलामी नहीं होने दी जाएगी तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने 2006 में इस रायफल क्लब को खिलाड़ियों के लिए दे दिया था।
नीलम ने कहा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बेचने के अलावा कोई काम नहीं करती पूर्व में किए विकासों का उद्घाटन करने में माहिर भाजपा हांसिये पर खड़ी है, अगर नीलामी हुई तो पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव जी मौजूद रहे।

+ There are no comments
Add yours