पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

1 min read

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

ओजस्वी किरण ब्यूरो सुल्तानपुर 

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में पुलिस ने भर्ती कराया है। आपको बता दें कि इसी बदमाश ने गुरुवार को चौक में उधार जूस न पिलाने के चलते व्यापारी पर पिस्टल से फायर किया था। बंधुआकला के हसनपुर क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर इरफान पुत्र मो. नईम के रूप में है हुई। पुलिस की माने तो अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही हैं।क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने बताया कि इरफान पुत्र मो. नईम जो कि थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके ऊपर हत्या, लूट व गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। गुरुवार के दिन भी उसके द्वारा उधार न जूस न मिलने पर मो. सलमान के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया था। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, और पुलिस द्वारा वांछित इरफान की तलाश की जा रही थी, तभी थाना बंधुआकला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर जब इरफान को गिरफ्तार करने की कोशिश की। तो हिस्ट्रीशीटर इरफान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में इरफान के पैर में गोली लग गई। जिसे उपचार के लिए आनन – फानन में राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है, और पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours