अच्छे तलफ़्फ़ुज़ और अच्छी क़िरअत से क़ुरआन की आयतों को सुनाने पर ओलमा के हाथों बच्चों को मिले तोहफे
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार में कम उम्र के बच्चे व बच्चियों के मसाबक़ा ए हिफ्ज़ ए सूराह ए हम्द ,सूराह ए नास ,सूराह ए फलक़ ,सूराह ए इखलास ,सूराह ए नस्र ,सूराह ए काफेरुन ,सुराह ए कौसर ,सुराह ए माऊन ,सूराह ए क़ुरैश ,सुराह ए फेल ,सुराह ए हमज़ा ,सुराह ए अस्र ,सुराह ए तकासर ,सुराह ए इन्नाअनज़लना का एक माह तक मदरसा इबादत खाना करैली व मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार में ओलमा की रहनूमाई में लगभग तीन दौर का मुक़ाबला रखा गया था।दो दर्जन से अधिक पांच वर्ष से दस वर्ष तक के बच्चे व बच्चियों ने भाग लिया।जिसमें प्रमुख रुप से अली हैदर , मोहम्मद कुमैल , मोहम्मद तक़ी ,अम्मार रज़ा ,मिस्बाह हैदर ,आबिद अब्बास , मोहम्मद असद , मोहम्मद अली ज़ैदी ,अमिना ज़हरा ,अहसन अब्बास ,मिज़ान हैदर ,कुलसूम फात्मा ,सादिक़ रज़ा ,नवाब हुसैन ,वसी हैदर , मोहम्मद अली ,अली रज़ा रिज़वी समेत कुल 17 बच्चों को सेमीफाइनल मुक़ाबले के लिए चुना गया फिर उनमे फाइनल मुक़ाबला हुआ जिनको जज करने के लिए मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी , मौलाना मोहम्मद ताहिर , मौलाना मोहम्मद हैदर फैज़ी मौजूद रहे।मौलाना ताहिर ने क़ुरआन की आयतों को बीच बीच से तोड़ कर पूछा तो बच्चे उसे भी सुनाने में सबको आश्चर्य में डाल दिए।ऐसे में रहमतनगर करैली के मिसबाह हैदर पुत्र औसाफ हैदर प्रथम , मोहम्मद तक़ी द्वितीय व मोहम्मद अली ज़ैदी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सर्टिफिकेट ,मेडल ,दीनी तालीम की किताबें टिफिन बॉक्स ,वाटर कूलबॉटल , चॉकलेट , कोल्डड्रिंक और तरहां तरहां के तोहफों से सम्मानित किया गया।मस्जिद क़ाज़ी साहब के मुतावल्ली शाहरुख़ क़ाज़ी ,मसूद हुसैन आब्दी व ज़ुल्फ़िकार हैदर द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय आए बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस मौक़े पर मौलाना सरफराज़ हुसैन मौलाना रज़ा अब्बास जैदी ,ज़ुलक़रनैन आब्दी,फरमान रज़ा ,इनाम नक़वी ,डॉ सैय्यद मज़हर अब्बास ,अली हुसैन पप्पू ,राशिद रिज़वी ,सैय्यादैन नक़वी ,क़मर अब्बास रिज़वी ,अमन जायसी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,ज़ामिन हसन , ज़रगाम हैदर ,ज़फरुल हसन आदि शामिल रहे।

+ There are no comments
Add yours