रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मांगा सुरक्षा का उपहार
ओजस्वी किरण संवाददाता हंडिया
हंडिया प्रयागराज। रक्षाबंधन पर्व को लेकर हंडिया क्षेत्र के लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला जहां पर भाइयों की कलाई पर बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाते हुए अपनी सुरक्षा का वरदान मांगा तो वहीं पर भाइयों द्वारा अपनी अपनी बहनों को उनकी सुरक्षा का वादा करते हुए उपहार देकर अपनी अहम भूमिका निभाई।हंडिया बाजार में सुबह से ही राखियों की दुकानें सज गई थी जिन पर सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ जमा रही ।बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए अपने-अपने मनपसंद की राखियां खरीदने में जुटी रहीं। देखा जाए तो बाजार में नए जमाने के नए लुक एवं आकर्षक डिजाइनों में राखियों की दुकानें सजी हुई थी जिन्हें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए बहनें आतुर दिखाई पड़ी साथ ही साथ मनपसंद राखियों की खरीदारी भी करने में मशगूल रही। दूसरी ओर बहनों के लिए भाइयों को प्रेम की सौगात देने को लेकर मिठाई की दुकाने भी सजी रही जहां पर एक से बढ़कर एक लाजवाब मिठाइयों की विशाल रेंज दुकानदारों द्वारा तैयार कराई गई थी। हीरा स्वीट हाउस ,मुन्नू स्वीट हाउस , लल्लू स्वीट हाउस ,रामू स्वीट हाउस के मालिकों ने बताया कि उनकी दुकान में 200 से लेकर ₹1000 तक की स्पेशल मिठाइयां उपलब्ध कराई गई है जहां पर रक्षाबंधन के लिए सबसे खास लौकी की मिठाई , लड्डू ,रस मलाई, राजभोग ,मेवा लड्डू की ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी की गई।

+ There are no comments
Add yours