अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का हंडिया में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ओजस्वी किरण संवाददाता हंडिया
हंडिया प्रयागराज । अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का शनिवार को प्रयागराज कार्यक्रम के दौरान हंडिया टोल प्लाजा के पास पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।
पार्टी के दिग्गजों द्वारा पार्टी के संस्थापक डॉ सोने लाल पटेल के साथ प्रयागराज में अपना दल एस की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत के बाद उनके काफिले के साथ दिग्गज रवाना हुए। आपको बता दे की अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का प्रयागराज में शनिवार को कई जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्हें कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मिर्जापुर से प्रस्थान करते समय अनुप्रिया पटेल जैसे ही हंडिया हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची थी कि वहां भारी संख्या में पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता अपनी नेता की स्वागत के लिए पहले से पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे। अनुप्रिया पटेल के पहुंचते ही उन्हें फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया ।अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर पार्टी की मुखिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गयीं। इस मौके पर पार्टी के वयोवृद्ध नेता बाबू जवाहरलाल पटेल, बाबू श्याम राज पटेल, राजेश पटेल बुलबुल,बाबू बी डी गौड़, डॉ के के सिंह, राम सिंह पटेल, लाल जी पटेल, मो०असलम, महेश भारतीय,धर्मराज पटेल (अध्यक्ष) विधानसभा प्रतापपुर, जिला अध्यक्ष भानु सिंह,आदि भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओ ने अपनी नेता का स्वागत किया।

+ There are no comments
Add yours