गौशाला में करोड़ों के भ्रष्टाचार को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को बदनाम करने की साजिश
ओजस्वी किरण डेक्स
प्रयागराज। प्रयागराज के कोराव खंड विकास अंतर्गत 17 सरकारी गौशालाएं बनाई गई है जिसमें निरंतर गौ हत्या हो रही है इसको देखते हुए भारतीय किसान यूनियन संघ द्वारा कोराव उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी कोरांव से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं।
जिससे आहत होकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है ।संघ ने कहा कि कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन के लिए किसान यूनियन संघ मजबूर होगा। तिराहा पर सैकड़ो की संख्या में गौशाला के बाहर और गौशाला के भीतर पशुओं के साथ बर्बरता का व्यवहार जो किया जा रहा है इसका ज़िम्मेदार कौन है। भारतीय किसान यूनियन संघ प्रयाग ने कोराव खंड विकास अंतर्गत 17 गौशालाओं की निष्पक्ष जांच की मांग किया है। संघ ने निष्पक्ष जांच न होने पर बड़े आंदोलन के लिए आगाह किया है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह से बात करने पर बताया गया कि उपरोक्त लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद है वे स्वयं तथा ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा लगातार गौशालाओं की रिपोर्ट लिया जा रहा है । कुछ लोग ब्लैक मेल व बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।


+ There are no comments
Add yours