बसपा के स्टार प्रचारक दादा चौहान ने चलाया तूफानी जनसंपर्क अभियान
ओजस्वी किरण संवाददाता
मिर्जापुर। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2024 के दृष्टिगत बसपा के उम्मीदवार दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी के समर्थन में स्टार प्रचारक हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान के नेतृत्व में काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। तूफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से बसपा के उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए बसपा के नीतियों को बताया गया । जनसंपर्क अभियान जीडी बिनानी कॉलेज के आसपास भटौली गुरुसंडी गड़ौली कछवा बाजार चक सवैया समेत कई ग्राम सभाओं में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से स्टार प्रचारक मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान, स्टार प्रचारक जिला अध्यक्ष संत रविदास नगर भदोही जयप्रकाश चौधरी, स्टार प्रचारक संजय प्रजापति, जिला महासचिव भदोही के के पाल, जिला पंचायत सदस्य कछवां मिर्जापुर जयशंकर पाल, जिला उपाध्यक्ष बसपा भदोही जय शंकर उर्फ पंडित मोके यादव, 392 विधानसभा अध्यक्ष भदोही एडवोकेट संतोष कुमार राव, गोलू तिवारी मंटू शुक्ला रिंकू तिवारी चांद बाबू नीलम कुमार निराला राजेश भास्कर महेंद्र गौतम राकेश बिंद संगम लाल सरोज समेत काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

+ There are no comments
Add yours