हण्डिया पी जी कॉलेज में गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

1 min read

हण्डिया पी जी कॉलेज में गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ओजस्वी किरण संवाददाता

प्रयागराज, 22 फरवरी। हण्डिया पी.जी. कॉलेज में सांस्कृतिक फाउण्डेशन और राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा नेटवर्क (NEEAN) के संयुक्त तत्वावधान में महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों, रोवर्स, रेंजर्स और एन.सी.सी. कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. विवेक पाण्डेय ने अपने संबोधन में माँ गंगा एवं अन्य नदियों की स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. अजय सिंह, समाजशास्त्र विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. शशिभूषण ओझा और श्री सोमेश नारायण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों, एन.सी.सी. कैडेट्स और रोवर्स-रेंजर्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई, जिसमें विशेष रूप से गंगा नदी में प्लास्टिक और अन्य कचरा न फेंकने का संकल्प शामिल था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविन्द्र कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेन्द्र यादव ने किया।

कार्यक्रम के समापन पर एक पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर हण्डिया बाजार से होते हुए हण्डिया थाने पर समाप्त हुई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours