प्रयागराज मे पिकअप ने अप्पे में मारी टक्कर, दो की मौत

1 min read

पिकअप ने अप्पे में मारी टक्कर, दो की मौत

ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। करछना के कटका गांव के समीप रविवार दोपहर मेजा से सवारी भरकर शहर जा रही अप्पे को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करते समय अप्पे को टक्कर मार दी। इसमें 24 वर्षीया शांति पत्नी शिव सिंगार निवासिनी रामपुर हरगढ़ जिगना जनपद मीरजापुर व कुश कुमार निवासी नैनी की मौके पर ही मौत हो गई। शांति गर्भवती थी। वह अपने ससुर राजमणि के साथ गांव रामपुर हरगढ़ से नैनी अपने मकान खरकौनी जा रही थी। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। मैदनिहा मेजा गांव की मीना पत्नी दिनेश कुमार अपने तीन बेटों व तीन बेटियों के साथ लवायन गांव में बर्थडे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। जहां वह लोग कटका गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में मीना की तीन बेटियां व एक बेटा बाल-बाल बच गए। जबकि दो बेटे रंजीत व सोनू घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours