पत्रकार को मिली धमकी, कार्रवाई की मांग
पत्रकार संगठनों ने किया सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग
वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद जिया सिद्दीकी ने मिली धमकी पर प्रशासन को दी लिखित सूचना
ओजस्वी किरण संवाददाता हंडिया
प्रयागराज। दरगाह मुश्किल कुशा के खादिम मुहम्मद नफीस अंसारी के पत्रकार वार्ता की खबर को निष्पक्षता के साथ प्रकाशित करने एवं यूट्यूब पर चलाने से नाराज मुतवल्ली मुकर्रम उल्लाह उर्फ अली मियां के सहयोगी मौलाना अनस हाशमी ने प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद जिया सिद्दीकी को मोबाइल पर खबर ना चलाने, मानहानि का दावा करने तथा देख लेने की धमकी दी गयी है। पत्रकार को मिली धमकी पर कई पत्रकार संगठनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाना खुल्दाबाद से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में पत्रकार मुहम्मद जिया सिद्दीकी ने इस मामले की लिखित तौर पर तहरीर देकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चौथे स्तंभ में बांधा पहुंचाने और खबर को रोकने जैसी धमकी को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकार मुहम्मद जिया सिद्दीकी को धमकी देने वालों पर कार्रवाई और उनकी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को पुलिस प्रशासन गम्भीरता से लेते हुए मुतवल्ली और उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इस मामले की तहकीकात किया जाये।

+ There are no comments
Add yours