हंडिया कोतवाली में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
ओजस्वी किरण लाइव
हंडिया प्रयागराज। सोमवार को हंडिया कोतवाली परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान हंडिया कोतवाली में स्थित मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया गया। रंग बिरंगी झालरों के बीच समूचा थाना परिसर जगमगा रहा था। शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर जमकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम के द्वारा पूजा अर्चना भी की गई साथ ही साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जमकर खुशियां मनाई गई कार्यक्रम की साज साज को लेकर उप निरीक्षक रिजवान अस्करी कांस्टेबल अभिषेक कनौजिया की अहम भूमिका रही इसके अलावा संपूर्ण थाना परिसर की पुलिस टीम कार्यक्रम में सम्मिलित रही। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। आपको बता दे की प्रत्येक वर्ष हंडिया कोतवाली परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है इस वर्ष हंडिया थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । थाना परिसर में सजाई गई भगवान श्री कृष्ण की झांकी अत्यंत ही मनोहारी रही। दुर्गागंज भदोही से आए हुए कलाकारों द्वारा भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती के रूप में अपनी कलाकार प्रदर्शन किया जो अत्यंत ही मनोहारी रहा जिसको लेकर उपस्थित लोगों द्वारा जमकर सराहना की गयी।

+ There are no comments
Add yours