हण्डिया में किन्नर समाज द्वारा गाजेबाजे के साथ मनाया गया छठी मइया का महापर्व

1 min read

हण्डिया में किन्नर समाज द्वारा गाजेबाजे के साथ मनाया गया छठी मइया का महापर्व

 

ओजस्वी किरण संवाददाता

 

हण्डिया प्रयागराज। गुरुवार को आस्था की नगरी कहे जाने वाले ऐतिहासिक स्थल लाक्षागृह गंगा घाट पर हर ​साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ छठ महा पर्व मनाया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने जहां निर्जला व्रत रखकर गंगा तट पर छठी मैया का पूजा पाठ करके शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की तो वहीं पर किन्नर समाज द्वारा देश की सुख और समृद्धि के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए गंगा तट पर छठी मैया का पूजा पाठ किया गया l बता दें कि कस्बा हंडिया से किन्नर समाज की मुखिया सोनी मौसी के नेतृत्व में किन्नर समाज के साथ काफी संख्या में व्रती महिलाओं का गाजेबाजे के साथ धूमधाम के साथ निकाला गया। इस दौरान उनका काफिला कस्बा हंडिया से होते हुए लाक्षागृह गंगा घाट पर पहुंचा जहां पर किन्नर समाज की मुखिया सोनी मौसी के नेतृत्व में विधि विधान के साथ छठी मैया की पूजा अर्चना की गई साथ ही साथ गंगा मैया की गोद में खड़े होकर छठी मैया को अर्ध्य दिया गया। लाक्षागृह गंगा घाट पर काफी संख्या में भीड़ जमा रही जहां पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाती नजर आई। किन्नर समाज के काफिले में रानी पिंकी किरण दीपा बसंती रेशमा के साथ-साथ अन्य भक्तों के द्वारा जमकर डांस भी किया गया इस दौरान किन्नर समाज के मुखिया सोनी मौसी के द्वारा जमकर दान भी किया गया साथ ही साथ व्रती महिलाओं को आशीर्वाद भी प्रदान किया गया।बता दें कि 36 घंटा निर्जला व्रत रखने वाली महिलाएं शुक्रवार की सुबह फिर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अन्न, जल ग्रहण करके अपने व्रत को तोडेंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours