प्रयागराज के शास्त्री पुल पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा एक की मृत्यु दूसरा गंभीर रूप से घायल
ओजस्वी किरण ब्यूरों
प्रयागराज: शास्त्री पुल पर बाइक सवार को डंपर ने मारा जोरदार टक्कर, डंपर की इतनी जोरदार टक्कर थी बाइक हुई चकनाचूर जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को इनके पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है जो की दारागंज विशाल मिश्रा के नाम से है। बाइक पर सवार होकर दोनों व्यक्ति जा रहे थे तभी शास्त्री ब्रिज पर भीषण एक्सीडेंट हुआ जिससे बाइक चकनाचूर हो गई।

जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिनमें से एक व्यक्ति बीच पुल पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा हुआ है और दूसरे व्यक्ति को डंपर ने अपने साथ खींचता हुआ पुल के पार झूंसी थाना की ओर लेकर चला गया था। घायल व्यक्ति को पुलिस ने एसआरएन अस्पताल भेज दिया है.। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर पुलिस मौजूद है। यह हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है।

+ There are no comments
Add yours