डीएम और एसपी ने माघ मेला के दृष्टिगत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के लिए विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण 

0 min read

डीएम और एसपी ने माघ मेला के दृष्टिगत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के लिए विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण 

संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 

ओजस्वी किरण ब्यूरों कौशांबी

कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने माघ मेला–2026 के दृष्टिगत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के लिए बाबू सिंह इंटर कॉलेज सयारा, एम.वी.आर. डिग्री कॉलेज कसिया, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट कोखराज, मेला बाग मैदान, चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान कोईलहा एवं मखऊपुर मोड़ के पास खाली मैदान का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि माघ मेला–2026 में भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत वाहनों की होल्डिंग एरिया बनाए जाने के लिए होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए आवश्यक व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, अलाव व कम्बल आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय। वाहनों के सुगमतापूर्वक आवागमन के दृष्टिगत यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। आवश्यकतानुसार साइनेज एवं बैरिकेडिंग समय से करा लिया जाय।उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड़, उप जिलाधिकारी चायल अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours