मकर संक्रांति से पूर्व मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा: वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, संतों से संवाद
ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागराज
माघ मेला। मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत मेला व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा एवं संत समाज से संवाद के उद्देश्य से बुधवार को सभी वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल, मेला अधिकारी ऋषि राज, मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद तथा उप मेला अधिकारी विवेक शुक्ला उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में विराजमान वरिष्ठ संतों के दर्शन कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस क्रम में स्वामी रामेश्वराचार्य जी महाराज, स्वामी विमलदेव जी महाराज, ब्रह्माश्रम जी महाराज, स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं पंडित कृष्णानन्द जी महाराज से भेंट कर मार्गदर्शन लिया गया। संतों ने प्रशासनिक प्रयासों की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
संतों से संवाद के दौरान अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संत समाज एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, प्रकाश एवं पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
इसके पश्चात अधिकारियों ने प्रयागवाल क्षेत्र का भी भ्रमण किया, जहाँ उपस्थित पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अनेक वृद्ध एवं गणमान्य कल्पवासियों का सम्मान कर उनसे मेला व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव प्राप्त किए गए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग 24×7 अलर्ट मोड पर रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम, चिकित्सा टीमें, स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा बल पूरी तत्परता के साथ तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कर सकें।

+ There are no comments
Add yours