यूपी प्रशासन ने 8 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को दी पदोन्नति

1 min read

यूपी प्रशासन ने 8 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को दी पदोन्नति

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद सहित 5 अधिकारी बने अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल की मंजूरी से आदेश जारी

ओजस्वी किरण ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नए वर्ष की शुरुआत में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लेते हुए 8 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। इस क्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद सहित 5 अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह आदेश राज्यपाल की स्वीकृति के बाद जारी किया गया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह निर्णय अधिकारियों की वरिष्ठता, अनुभव और अब तक के कार्य-निष्पादन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

पदोन्नति प्राप्त कर अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाए गए अधिकारियों में शामिल हैं.

आशीष कुमार गोयल

संजय प्रसाद (मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव)

अमृत अभिजात

आर. रमेश कुमार

मुकेश कुमार मेश्राम

ये सभी अधिकारी 1995 बैच के हैं और इन्हें लेवल–17 वेतनमान में पदोन्नति दी गई है।

केंद्र में तैनात अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रमोशन

इसके साथ ही केंद्र सरकार में तैनात तीन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

भुवनेश कुमार

मृत्युंजय कुमार नारायण

संतोष कुमार यादव

ये अधिकारी भी 1995 बैच के आईएएस हैं।

संजय प्रसाद को मिले अहम दायित्व

प्रमोशन के बाद संजय प्रसाद को शासन में अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वे अब—

ACS (मुख्यमंत्री कार्यालय)

ACS (सूचना विभाग)

ACS (गृह विभाग)

जैसे संवेदनशील और प्रभावशाली विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रशासनिक दृष्टि से अहम निर्णय

प्रशासनिक हलकों में इस निर्णय को शासन की कार्यक्षमता बढ़ाने और नीति-निर्माण को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आने वाले समय में इससे प्रशासनिक समन्वय और निर्णय प्रक्रिया को गति मिलने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours