प्रयागराज के नेत्र-रत्न: डॉ. उमेश सिंह, जिन्होंने लाखों को लौटाई आँखों की रोशनी

1 min read

प्रयागराज के नेत्र-रत्न: डॉ. उमेश सिंह, जिन्होंने लाखों को लौटाई आँखों की रोशनी

ओजस्वी किरण ब्यूरो 

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में भी निरंतर सशक्त हो रही है। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यहाँ एक ऐसा नाम है, जिस पर मरीज आँख बंद कर भरोसा करते हैं । डॉ. उमेश सिंह वे वरिष्ठ एवं अनुभवी नेत्र शल्य चिकित्सक हैं, जिन्होंने अपने कुशल उपचार से लाखों लोगों को आँखों की रोशनी लौटाने का कार्य किया है।

रामेश्वरम नेत्रालय बना भरोसे का केंद्र

डॉ. उमेश सिंह का क्लिनिक रामेश्वरम नेत्रालय,बालसन चौराहे के निकट स्थित है। यह नेत्रालय आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है, जहाँ मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, आँखों के पर्दे से जुड़ी बीमारियों तथा लेज़र उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराए जाने के कारण समाज के हर वर्ग के मरीज यहाँ लाभान्वित हो रहे हैं।

जटिल सर्जरी में भी महारत

डॉ. उमेश सिंह फेको-इमल्सिफिकेशन जैसी आधुनिक मोतियाबिंद सर्जरी तथा अन्य जटिल नेत्र रोगों के उपचार में दक्ष माने जाते हैं। उनके क्लिनिक में OCT स्कैन, फंडस कैमरा और आधुनिक लेज़र मशीनें उपलब्ध हैं, जिससे सटीक जाँच और समय पर उपचार संभव हो पाता है। प्रयागराज ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जिलों से भी मरीज उनके पास इलाज के लिए पहुँचते हैं।

सामाजिक सेवा में भी सक्रिय

डॉ. उमेश सिंह चिकित्सा को केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम मानते हैं। उन्होंने समय-समय पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविरों का आयोजन किया है, जिनमें लाखों जरूरतमंदों की आँखों की जाँच और परामर्श किया गया। कई मरीजों को निशुल्क दवाएँ और आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

मरीजों का विश्वास ही सबसे बड़ी पहचान

डॉ. उमेश सिंह से उपचार कराने वाले मरीजों का कहना है कि वे न केवल एक कुशल सर्जन हैं, बल्कि अत्यंत संवेदनशील और सरल स्वभाव के चिकित्सक भी हैं। एक वृद्ध महिला मरीज ने बताया,

“डॉ. साहब के इलाज से मेरी आँखों की रोशनी वापस आ गई है और अब मैं अपने परिवार को फिर से साफ-साफ देख पा रही हूँ।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours