सिविल लाइंस के बाद जीरो रोड बस स्टेशन भी बंद, पुनर्विकास कार्य शुरू, नैनी से संचालित हो रही हैं सभी बसें

1 min read

सिविल लाइंस के बाद जीरो रोड बस स्टेशन भी बंद

पुनर्विकास कार्य शुरू, नैनी से संचालित हो रही हैं सभी बसें

ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागराज

प्रयागराज : शहर की यातायात व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव करते हुए सिविल लाइंस बस स्टेशन के बाद अब जीरो रोड बस स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। दोनों प्रमुख बस अड्डों को पुनर्विकास (Redevelopment) योजना के तहत खाली करा लिया गया है। जीरो रोड बस स्टेशन का पुनर्विकास कार्य डीजीएस टाउनशिप को सौंपा गया है।
जीरो रोड से बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अब प्रयागराज से चलने वाली सभी रोडवेज बसें नैनी लेप्रोसी चौराहे से संचालित की जा रही हैं। यह व्यवस्था अगली सूचना तक लागू रहेगी।
नैनी लेप्रोसी चौराहे पर यात्री सुविधाओं का अभाव
बस संचालन स्थानांतरित होने के बाद नैनी लेप्रोसी चौराहे पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां न तो पर्याप्त प्रतीक्षालय की व्यवस्था है और न ही शौचालय, पीने का पानी, टिकट काउंटर और बैठने की उचित सुविधा उपलब्ध है। धूप, धूल और ट्रैफिक के बीच यात्रियों को सड़क किनारे बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।
विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इस अस्थायी व्यवस्था में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
दो साल से अधिक समय लगने की संभावना
सूत्रों के अनुसार जीरो रोड बस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में दो वर्ष या उससे अधिक समय लग सकता है। इसी अवधि में सिविल लाइंस बस स्टेशन का भी पुनर्विकास कार्य जारी रहेगा। ऐसे में लंबे समय तक नैनी क्षेत्र से ही बसों का संचालन होने की संभावना है।
कई प्रमुख रूट नैनी से शिफ्ट
जीरो रोड बस स्टेशन बंद होने के बाद विंध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा सहित कई प्रमुख रूटों की बसें अब नैनी लेप्रोसी चौराहे से चलाई जा रही हैं। इससे शहर के मध्य हिस्से से बस पकड़ने वाले यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

रोडवेज प्रशासन की पुष्टि

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल जीरो रोड और सिविल लाइंस दोनों बस स्टेशन बंद हैं। सभी यात्रियों से अपील की गई है कि वे नैनी लेप्रोसी चौराहे से ही बसों में सवार हों। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अस्थायी है, लेकिन पुनर्विकास कार्य पूरा होने में समय लगेगा।
यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि नैनी में अस्थायी रूप से ही सही, लेकिन मूलभूत यात्री सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएं, ताकि रोज़ाना सफर करने वालों को राहत मिल सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours