डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रिंग रोड और गंगा सेतु का किया निरीक्षण

1 min read

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रिंग रोड और गंगा सेतु का किया निरीक्षण

ओजस्वी किरण ब्यूरों

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रयागराज में चल रही प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नैनी से झूंसी को जोड़ने वाली रिंग रोड परियोजना तथा गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स-लेन सेतु का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही कार्यदायी संस्था जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, सुरक्षा और समयसीमा के मानकों से किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रयागराज की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी।

डिप्टी सीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि नीबी कला से सरस्वती हाईटेक सिटी के बीच बन रहा लगभग 3100 मीटर लंबा सिक्स-लेन गंगा सेतु तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और आवागमन अधिक सुगम होगा।

उन्होंने कहा कि रिंग रोड और गंगा सेतु के पूर्ण होने से प्रयागराज की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे न केवल शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि नैनी, झूंसी और आसपास के क्षेत्रों के बीच आवागमन भी तेज और सुरक्षित होगा। साथ ही व्यापार, उद्योग और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा।

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान आम नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। यातायात व्यवस्था, सुरक्षा संकेतकों और वैकल्पिक मार्गों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयागराज जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले शहर में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी और प्रयागराज एक आधुनिक एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में और अधिक सशक्त होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours