विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता: शीतलहर के चलते 10 जनवरी तक माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित
ओजस्वी किरण ब्यूरों
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में जारी भीषण शीतलहर एवं घने कोहरे की परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों तथा समस्त बोर्ड से संबद्ध माध्यमिक विद्यालयों में छात्र–छात्राओं का शिक्षण कार्य दिनांक 10 जनवरी 2026 तक स्थगित किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि, “वर्तमान मौसम परिस्थितियाँ विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रतिकूल हैं। ठंड और कोहरे के कारण बच्चों में श्वसन संबंधी एवं अन्य मौसमी बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय पूरी तरह विद्यार्थियों के हित में लिया गया है।”
उन्होंने आगे बताया कि इस अवधि में विद्यालयों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। शिक्षक विद्यालय अथवा कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने निर्धारित शैक्षिक, प्रशासनिक एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। सभी विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर निगरानी रखे हुए है तथा मौसम की समीक्षा के उपरांत आगे आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। इस निर्णय से अभिभावकों में संतोष देखा जा रहा है, वहीं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में इसे एक जिम्मेदार और संवेदनशील कदम माना जा रहा है।

+ There are no comments
Add yours