मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने फूलपुर फायरिंग कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिले, अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के दिए निर्देश

0 min read

व्यापारियों के मन से भय हटाने मैदान में उतरे मंत्री नन्दी

मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने फूलपुर फायरिंग कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिले, अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई के दिए निर्देश

ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागरा

फूलपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी के पुत्र पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना के बाद व्यापारियों में व्याप्त भय को दूर करने और उन्हें भरोसा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली और स्पष्ट शब्दों में कहा कि योगी सरकार में अपराध और अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।

मंत्री नन्दी ने फूलपुर के जमीलाबाद मोहल्ले में सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के परिवार से मिलकर उनके पुत्र सनी सोनी की कुशलक्षेम पूछी, जिस पर बुधवार की देर शाम जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने भी क्षेत्र में बदमाशों की गतिविधियों को लेकर अपनी चिंताएं मंत्री के समक्ष रखीं।

मंत्री नन्दी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कानूनी कार्रवाई की जाए, जो नजीर बने। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों द्वारा यदि कहीं भी अवैध निर्माण किया गया है, तो उसकी विधिवत जांच कराकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और व्यापारी समाज सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी व्यापारी को डराने, धमकाने या उत्पीड़न करने वालों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी और अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई होगी, जिसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।

गौरतलब है कि जमीलाबाद निवासी सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी का 22 वर्षीय पुत्र सनी सोनी रोज़ की तरह बुधवार शाम अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों से आए चार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए सनी भागा, लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए कई राउंड फायरिंग की। सौभाग्यवश कोई गोली उसे नहीं लगी और आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में रोष और चिंता का माहौल था, जिसे देखते हुए मंत्री नन्दी का मौके पर पहुंचना व्यापारियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours