पर्यटकों के स्वागत को पूरी तरह तैयार है आगमन टेंट सिटी,आधुनिक सुविधाओं से है सुसज्जित
ओजस्वी किरण डेक्स
प्रयागराज। आगामी धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए आगमन टेंट सिटी को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। यह टेंट सिटी देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित की गई है।
टेंट सिटी में वातानुकूलित व नॉन-एसी टेंट, स्वच्छ शौचालय, चौबीसों घंटे बिजली-पानी, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्किंग, सूचना केंद्र और परिवहन सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी।
इस अवसर पर टेंट सिटी के प्रबंधक अंकेश यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। आगमन टेंट सिटी में सुरक्षा, स्वच्छता और आराम का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि सभी अतिथि सुखद और यादगार प्रवास का अनुभव कर सकें।
प्रशासन के अनुसार टेंट सिटी के संचालन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। आगमन टेंट सिटी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

+ There are no comments
Add yours