रीवा से लौटते समय ड्रमंडगंज घाटी में दर्दनाक हादसा: कोरांव के कपड़ा व्यवसायी की मौके पर मौत
ओजस्वी किरण ब्यूरों यमुनानगर
प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सैंभा गांव निवासी 40 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी संजय सिंह कुशवाहा की रविवार दोपहर ड्रमंडगंज घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वे मध्य प्रदेश के हनुमना से कपड़े की डिलीवरी कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
हादसा रीवा–मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-135) पर ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के पास हुआ। मक्का से लदे एक ट्रक ने संजय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक उन्हें लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया और बड़का मोड़ पर आगे चल रहे सीमेंट-लदे ट्रक से टकराकर डिवाइडर से जा भिड़ा। इस भीषण दुर्घटना में संजय के दाहिने पैर और पेट का हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। संजय दो भाइयों में छोटे थे और बड़े भाई अजय सिंह कुशवाहा के साथ मिलकर कपड़े का कारोबार करते थे। उनके परिवार में पत्नी आशा देवी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी की हालत बिगड़ गई, जिन्हें परिजनों ने संभाला। स्वजनों ने बताया कि संजय नियमित रूप से हनुमना व्यापारिक कार्य से आते-जाते थे और इसी सिलसिले में यह यात्रा भी कर रहे थे।
सूचना पर ड्रमंडगंज पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव और राम विशाल शामिल रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। यह हादसा एक बार फिर क्षेत्रीय सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों और सुरक्षा इंतजामों की कमी की गंभीर तस्वीर सामने लाता है।

+ There are no comments
Add yours