एरोड्रम थाना क्षेत्र में तनाव के चलते पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी, दोनों 7, 8 साल से एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग रह रहे थे

1 min read

एरोड्रम थाना क्षेत्र में तनाव के चलते पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी, दोनों 7, 8 साल से एक ही घर में रहते हुए भी अलग-अलग रह रहे थे

ओजस्वी किरण ब्यूरों

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी उसे संबंध नहीं बनाने देती थी और हमेशा विवाद करती थी। इन्हीं बातों से आजिज आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से की पूछताछ, जिसमें उसने अपना अपराध कबूला

पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने महिला के पति माधव चौहान को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह और उसकी पत्नी पिछले 7 से 8 सालों से एक मकान में रह रहे हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होते रहते थे। जिसके चलते दोनों में काफी मनमुटाव रहता था, उसने पुलिस को यह भी बताया कि पिछले 8 सालों से जब भी वह अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाने की कोशिश करता तो पत्नी उससे विवाद करती थी। जिसके चलते वह काफी तनाव में रहता था।

विवाद के बाद गुस्से में आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर कर दी हत्या

घटना वाले दिन भी पति-पत्नी में इस बात को लेकर विवाद हुआ इसके बाद गुस्से में उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और परिजनों को इस बात की जानकारी दी कि बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने से मौत का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पति गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours