वाराणसी की दालमंडी में बुलडोजर एक्शन शुरू, पूरी गली सील

1 min read

वाराणसी की दालमंडी में बुलडोजर एक्शन शुरू, पूरी गली सील

चौड़ीकरण अभियान के तहत बैरिकेडिंग, दुकानदारों का विरोध—कार्रवाई पर उठाए सवाल

वाराणसी | ओजस्वी किरण ब्यूरो

वाराणसी के ऐतिहासिक दालमंडी इलाके में सोमवार को अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई तेज कर दी। काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण की योजना के तहत पूरी गली को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
कार्रवाई का विवरण
प्रशासन की टीम ने चौक थाना क्षेत्र की ओर से बुलडोजर को गली में प्रवेश कराया और चिन्हित मकानों व दुकानों पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम पूरे अभियान की निगरानी करती रही।
दुकानदारों का विरोध
कार्रवाई के दौरान दालमंडी के दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया। कई दुकानदार मकानों और दुकानों के सामने खड़े हो गए और प्रशासन से कार्रवाई रोकने की मांग की।

दुकानदारों का कहना था कि
उनके निर्माण नक्शा और मानकों के अनुरूप हैं
बिना पर्याप्त समाधान के ध्वस्तीकरण किया जा रहा है
इस कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा
हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूर्व में दिए गए नोटिस और निर्धारित प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
पृष्ठभूमि: पहले से चल रहा अभियान
दालमंडी चौड़ीकरण का अभियान नवंबर 2025 से जारी है
पहले चरण में 12 अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किए गए थे
अब तक 8 मकान/निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं
मलबा हटाने के लिए रात में भी बुलडोजर चलाए गए
स्थानीय प्रभाव
दालमंडी क्षेत्र में यह कार्रवाई प्रशासनिक के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक प्रभाव भी डाल रही है। संकरी गलियों में वर्षों से व्यापार कर रहे दुकानदारों में भविष्य को लेकर चिंता देखी जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और यातायात सुगमता के लिए यह अभियान आवश्यक है, जबकि स्थानीय व्यापारी पुनर्वास और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours