संस्कार भोजनालय का भव्य शुभारंभ, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सेवा का बनेगा केंद्र : डॉ संतोष सिंह पटेल
ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागराज
नैनी सेंटर जेल से गंजिया वाली रोड पर अरैल घाट के नजदीक स्थित संस्कार भोजनालय (रेस्टोरेंट, कैफे एवं कॉटेज) का नववर्ष के शुभ अवसर पर विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संतोष सिंह पटेल ने फीता काटकर भोजनालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अध्यापक श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि संस्कार भोजनालय के माध्यम से माघ मेला सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था करने का भी प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.संतोष सिंह ने कहा कि यह भोजनालय शुद्धता, गुणवत्ता और सेवा भाव के साथ आमजन, यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता सुरेश कुमार सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. रमाकांत सिंह, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जय सिंह (A.G.A), सत्य देव सिंह (प्राचार्य), संतोष सिंह (प्राचार्य), जय सिंह (प्राचार्य), डॉ. राम सिया सिंह, रामाशंकर सिंह (अधिवक्ता), रामाकांत सिंह (शिक्षक), अरविंद नाथ सिंह (शिक्षक), सुरेश कुमार सिंह (शिक्षक), संजय सिंह (शिक्षक) एवं प्रेम शंकर सिंह (शिक्षक) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संस्कार भोजनालय में शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ चाय, कॉफी, आइसक्रीम, मैगी, चाउमिन सहित अन्य फास्ट फूड की व्यवस्था की गई है। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

+ There are no comments
Add yours