पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर संगम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पौष पूर्णिमा पर संगम में लगी आस्था की डुबकी, घाट पर स्नानार्थियों का जमघट
ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागराज
प्रयागराज : माघ मेले में पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान पर्व की आज भोर में संगम घाट पर भव्य शुरुआत हुई। देश भर के अलग अलग राज्यों से आये तीर्थ यात्रियों ने ठंड की चिंता किये बिना लगभग तीन बजे से संगम समेत अन्य घाटों पर डुबकी लगाना शुरू कर दिया। सभी को सुविधाजनक ढंग से स्नान कराने के लिये पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा संगठन, जिला अपराध निरोधक समिति और अन्य समाज सेवी संगठनों के स्वयं सेवक घाट किनारे सीटियां बजाकर लोगों को नियंत्रित करते रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस उपायुक्त अजय पाल शर्मा ने घाट पर रहकर पुलिस और प्रशासनिक कार्यों की निगरानी की।
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 4:30 के बाद बढ़ी। मौसम अनुकूल था और कोहरा नहीं था हालांकि हवा में शीत लहरी बह रही थी। जिसके चलते ब्रह्म मुहूर्त में यानी करीब 3:00 बजे से संगम समेत अन्य घाटों में स्नान करने वालों की संख्या कम रही। मौसम को देखते हुए अन्य लोग भी, जिनमें कल्पवासी और बाहर से आए श्रद्धालु भी थे, इन सभी ने आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया। सुबह करीब 6:00 बजे तक घाट पर भीड़ होने लगी। तीर्थ यात्रियों ने दीप जलाकर आरती की। सूर्योदय होते ही स्नानार्थियों ने साक्षात देवता भगवान सूर्य को प्रणाम कर उन्हें संगम का जल अर्पित किया। इस दौरान संगम नोज से माइक पर पुलिसकर्मी सभी लोगों को यथाशीघ्र स्नान कर घाट खाली करने के लिए और अनावश्यक लोगों को वहां पर खड़े न रहने के लिए कहते रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम के अनुसार दोपहर करीब 02:30 बजे तक लगभग 19 लाख लोगों ने स्नान किया है।

+ There are no comments
Add yours