अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव बाबूलाल पटेल ने बांटे कंबल, दहियावां गांव में गरीबों को मिली राहत

0 min read

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव बाबूलाल पटेल ने बांटे कंबल, दहियावां गांव में गरीबों को मिली राहत

होलागढ़ विकास खंड में कंबल वितरण कर असहायों को ठंड से बचाने की पहल, संजय केसरवानी और मोहम्मद नसीम भी रहे मौजूद

ओजस्वी किरण संवाददाता

प्रयागराज। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव (व्यापार मंच) बाबूलाल पटेल ने फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होलागढ़ विकास खंड स्थित दहियावां गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम में संजय केसरवानी, मोहम्मद नसीम सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल सौंपकर उनका हालचाल जाना गया और लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव बाबूलाल पटेल ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति भूख और ठंड से पीड़ित न रहे, इसके लिए जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “कोई भी गरीब भूख से नहीं मरना चाहिए” और जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलनी चाहिए।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी परिवार को राशन या भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही हो, तो इसकी जानकारी तुरंत दी जाए। बाबूलाल पटेल ने आश्वासन दिया कि ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए राशन और भोजन की व्यवस्था निश्चित रूप से कराई जाएगी, ताकि किसी को परेशानी न उठानी पड़े।


स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह का कंबल वितरण कार्यक्रम गरीबों के लिए बड़ी राहत साबित होता है। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी आगे जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रखने की बात कही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours