कोखराज में मुठभेड़,तीन गोतस्कर गिरफ्तार

0 min read

कोखराज में मुठभेड़,तीन गोतस्कर गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल, 12 बैल बरामदगी केस का खुलासा

ओजस्वी किरण ब्यूरो

कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात सूचना मिली थी कि गोतस्करी में वांछित अभियुक्त कोखराज क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मनोज पुत्र मोतीलाल, निवासी अमांव, थाना खागा, जनपद फतेहपुर के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने मौके से अजय चौबे पुत्र लल्लन, निवासी तिवारी डेहरिया, थाना मोहनिया, जनपद भभुआ (बिहार) तथा अजमेरी पुत्र छोटेलाल, निवासी ननमयी, थाना कोखराज को भी गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि बीते 3 जनवरी की रात ससुर खदेरी नदी व इचौली गांव के बीच झाड़ियों में बिजली के खंभों से बंधे 12 बैल बरामद किए गए थे। जांच में सामने आया कि इन गोवंशों को वध के लिए बाहर ले जाने की योजना थी, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से तस्कर वाहन लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना कोखराज में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोखराज पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। विवेचना में कुल सात गोतस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गोवंशों को एकत्र कर ट्रक व पिकअप के माध्यम से बिहार भेजते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले से गोवध व गोतस्करी से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है।
उधर, घटना का सफल खुलासा करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की ओर से 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours