श्रृंगवेरपुर क्षेत्र को मिला आधुनिक स्वास्थ्य का तोहफा, आनंदम हॉस्पिटल बना भरोसे का नया केंद्र
चकिया–जगदीशपुर (भगौतीपुर), हिना पैलेस के पीछे स्थित 100 बेड के आनंदम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से ₹5 लाख तक निःशुल्क इलाज, दूरबीन विधि से सभी प्रमुख ऑपरेशन की सुविधा
ओजस्वी किरण ब्यूरो गंगानगर
प्रयागराज। गंगा तट पर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी श्रृंगवेरपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी राहत सामने आई है। श्रृंगवेरपुर से सटे चकिया–जगदीशपुर (भगौतीपुर) क्षेत्र, हिना पैलेस के पीछे, मंसूराबाद, प्रयागराज में स्थित आनंदम हॉस्पिटल अब 100 बेड की पूर्ण सुविधायुक्त व्यवस्था के साथ आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (आयुष्मान कार्ड) के अंतर्गत पात्र मरीजों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य योजना के कार्डधारकों को भी सभी प्रकार के उपचार एवं सर्जरी की सुविधा मिल रही है।
श्रृंगवेरपुर व गंगा पार क्षेत्र के मरीजों को बड़ी सुविधा
श्रृंगवेरपुर, दहियावां, नवाबगंज, सोरांव और गंगा पार के ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों के लिए आनंदम हॉस्पिटल की लोकेशन अत्यंत सुविधाजनक सिद्ध हो रही है। अब गंभीर बीमारी या ऑपरेशन के लिए लोगों को प्रयागराज शहर या बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।
दूरबीन विधि से आधुनिक सर्जरी
आनंदम हॉस्पिटल में दूरबीन (लेप्रोस्कोपिक) विधि से सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। यहां किडनी की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, हाइड्रोसील, हर्निया, बवासीर एवं भगन्दर जैसे रोगों का अत्याधुनिक तकनीक से सफल इलाज किया जा रहा है, जिससे मरीजों को कम दर्द और शीघ्र स्वस्थ होने का लाभ मिल रहा है।
गरीब और जरूरतमंदों के लिए वरदान
आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा ने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लिए आनंदम हॉस्पिटल को एक नई उम्मीद बना दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रृंगवेरपुर क्षेत्र में इस तरह के आधुनिक अस्पताल की लंबे समय से आवश्यकता थी, जिसे आनंदम हॉस्पिटल ने पूरा किया है।
आनंदम हॉस्पिटल आज श्रृंगवेरपुर और आसपास के गंगा पार क्षेत्र के लिए सुलभ, आधुनिक और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा का मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है।

+ There are no comments
Add yours